scriptइन 4 आसान टिप्स से तुरंत दूर होंगे कील-मुंहासे, निशान भी मिट जाएंगे | How to cure pimples and skin spots | Patrika News
Uncategorized

इन 4 आसान टिप्स से तुरंत दूर होंगे कील-मुंहासे, निशान भी मिट जाएंगे

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो कर मुंहासों से निजात पाई जा सकती है

Jan 18, 2017 / 11:01 am

सुनील शर्मा

pimple3

pimple3

मुंहासों की समस्या का अधिकांश लोगों को सामना करना पड़ता है। सर्दियों में मुंहासों की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार संतुलित आहार और खूब पानी पीकर मुहांसों से बचा जा सकता है और त्वचा में भी चमक बरकरार रहती है।

ये भी पढ़ेः एक गिलास छाछ पीने से तेज होगा दिमाग, याददाश्त भी बढ़ जाएगी

ये भी पढ़ेः अगर आपके पास है डेबिट (ATM) या क्रेडिट कार्ड तो आपको भी मिल सकता है 10 लाख रुपया

ये भी पढ़ेः लड़कों की 5 खूबियां जिन्हें देखते ही लड़कियां दोस्ती के लिए बेकाबू हो जाती है

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो कर मुंहासों से निजात पाई जा सकती है। आइए जानते हैं, इन टिप्स के बारे में-

(1) चेहरे को रोज साफ करना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने से मुंहासे निकल आते हैं। त्वचा की सफाई के दौरान हल्के हाथों से त्वचा मलें अन्यथा ज्यादा रगड़ कर साफ करने से स्थिति और बिगड़ सकती है। रोज सुबह, व्यायाम के बाद और सोने से पहले हल्के हाथों से फेस वॉश लगाकर चेहरा धुलें।
(2) मुंहासे को नोचे नहीं क्योंकि इससे इंफेक्शन होने का खतरा होता है और सूजन व लालिमा भी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ेः इन 6 में से कोई भी एक चीज घर पर लाने से दूर होंगी समस्याएं

ये भी पढ़ेः घर में बेकार पड़ी इन चीजों से आप बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे…

ये भी पढ़ेः एकादशी पर इन 12 उपायों में से करें कोई भी एक उपाय, मनचाही इच्छा पूरी होगी

ये भी पढ़ेः गलियों में सब्जी बेचती है मां, कर्जा लेकर बेटे ने जीता स्वर्ण पदक

(3) पानी खूब पिएं क्योंकि यह पाचन और भोजन के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर का तापमान नियंत्रित कर त्वचा को पोषण पहुंचाता है।
(4) संतुलित आहार का सेवन करें, इससे आपका शरीर ठीक ढंग से काम कर सकेगा। स्वस्थ व चमकदार त्वचा के लिए कम वसा युक्त आहार लेना चाहिए। आहार में फलों और सब्जियों का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और इससे मुंहासे नहीं निकलते हैं।

Home / Uncategorized / इन 4 आसान टिप्स से तुरंत दूर होंगे कील-मुंहासे, निशान भी मिट जाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो