scriptसर्दियों में जूते ऐसे दिखेंगे शानदार, आजमाएं ये 11 टिप्स | How to take care of shoes in winter season | Patrika News
Uncategorized

सर्दियों में जूते ऐसे दिखेंगे शानदार, आजमाएं ये 11 टिप्स

जूतों को सुरक्षित रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है

Dec 03, 2016 / 04:11 pm

सुनील शर्मा

how to take care of shoes

how to take care of shoes

सर्दियों में जूतों को खास देखभाल की जरूरत होती है। जूतों को सुरक्षित रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है। पत्रिका खास आपके लिए लाया है ऐसे ही कुछ आसान से टिप्स जो आपके जूतों को न केवल आकर्षक दिखाएंगे वरन उनकी उम्र भी बढ़ा देंगे-

(1) सर्दियों आने पर जूतों को सुरक्षित रखना आपकी प्राथमिकता होती है। आप जूतों के ऊपर स्प्रे लगाकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
(2) घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए घोड़े के बालों से बने ब्रश या अखबार के कागज से साफ करें।
(3) चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना नहीं भूलें। यह जूतों की चमक बरकरार रखता है अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इसे मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें।
(4) जूतों पर पड़े दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर रूई के फाहे से रगड़कर छुड़ाएं।
(5) जूतों को पहनने से पहले अपने पैरों को जरूर साफ कर लें क्योंकि नमी से इनके अंदर फफूंद लग सकने या जूते खराब होने की संभावना होती है।
(6) हल्की नमी होने पर जूतों को रैडिएटर या हीटर से नहीं सुखाना चाहिए क्योंकि इससे जूते फट सकते हैं।

इसके अलावा भी कई ऐसी टिप्स है जो आपके जूतों की उम्र को बढ़ा देती है। जैसे कि
(7) जूतों को सर्दी के मौसम में बाहर न छोड़े वरना ओस से खराब हो जाएंगे।
(8) जूतों के साथ अच्छी क्वालिटी के ही मौजे पहने।
(9) नियमित रूप से अपने मौजे वॉश करें अन्यथा मौजों की बदबू जूतों में भी आने लगेगी।
(10) जब भी जूतों को लंबे समय के लिए इस्तेमाल नहीं करना हो तो उन्हें किसी पैकेट में अच्छे से बंद करके रखें। इससे मौसम का असर नहीं होगा।
(11) वॉशेबल जूतों को 15 दिन में या महीने में एक बार नियमित रूप से धो लें।

Home / Uncategorized / सर्दियों में जूते ऐसे दिखेंगे शानदार, आजमाएं ये 11 टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो