scriptयदि जीवन में चाहिए धन-दौलत, तो दिवाली से पहले घर निकालें ये छह चीजें | If life should riches, then take home six things before Diwali | Patrika News
Uncategorized

यदि जीवन में चाहिए धन-दौलत, तो दिवाली से पहले घर निकालें ये छह चीजें

यदि घर में होगी पॉजिटिव एनर्जी, तो घर में खुशियां भी होंगी…धन-दौलत की भी कोई कमी नहीं होगी…

Oct 20, 2016 / 05:00 pm

dilip chaturvedi

diwali

diwali

जयपुर। हर साल जिस दीपावली का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है उस त्योहार के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर आएं, तो दिवाली से पहले शास्त्रों में बताए गए इन 6 कामों को कर लें। इससे आपके घर में वह सकारात्मक उर्जा बनेगी, जिनसे देवी लक्ष्मी आपके घर की ओर आकर्षि‌त होंगी और आपके लिए आने वाला साल सुख-समृद्धि‌ से भरपूर होगा।


टूटे शीशे को बदलवा दें
खिड़की दरवाजे में लगा शीशा टूट गया है, तो उसे बदलवा दें। यदि शीशा धुंधला हो गया है, तब भी उसे बदल दें, क्योंकि इससे सकारात्मक उर्जा के प्रवेश में बाधा आती है। घर में कहीं भी टूटा कांच न हो।

छत पर कूड़ा कबाड़ जमा ना होने दें
घर के छत पर कूड़ा कबाड़ जमा है, तो उसे हटाकर साफ कर दीजिए। छत साफ रहने से तनाव और परेशानी में कमी आती है।

खराब इलेक्ट्रॉ‌न‌िक्स सामान को घर में ना रखें
घर में खराब इलेक्ट्रॉ‌न‌िक्स सामान हैं, तो उसे बनवाकर इस्तेमाल में ले आइए। ऐसा संभव नहीं हो, तब उसे घर से निकाल दीजिए।

दीवारों की मरम्मत कराएं
घर की दीवार फट गई हो या प्लास्टर टूट गया है, तो उसकी मरम्मत करवा लें खास तौर पर रसोई और ड्राईंग रूम में इन बातों का ध्यान रखें।

मुख्य द्वार रखें साफ
अपने घर के मुख्य द्वार को साफ पानी से धो दीजिए, यदि दरवाजे लोहे के हैं, तो उन पर रंग रोगन करवा कर सि‌ंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनवाएं।

उधार का बोझ कंधे से उतार दें
अगर आपके पास कोई उधार या कर्ज है, तो कोशिश करें कि उसे चुका दें। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी कहती हैं, जिसके सिर कर्ज का बोध रहता उसके घर मैं नहीं रहती।

Home / Uncategorized / यदि जीवन में चाहिए धन-दौलत, तो दिवाली से पहले घर निकालें ये छह चीजें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो