scriptयूपी में FOG हुआ जानलेवा, एक दिन में छीन लीं 17 की जिंदगियां | 17 people died and 60 injured due to Fog in One Day | Patrika News

यूपी में FOG हुआ जानलेवा, एक दिन में छीन लीं 17 की जिंदगियां

locationलखनऊPublished: Dec 02, 2016 12:49:00 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

गुरुवार को बढ़ते कोहरे की वजह से 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी

accident

accident

लखनऊ. सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। कोहरे के कहर से हर दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। यहीं वजह है कि गुरुवार को बढ़ते कोहरे की वजह से 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

पूर्वांचल में छह, कानपुर अौर उसके आसपास के जिलों में भी छह लोगों की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। यहां तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गोण्डा में लखनऊ से बारातियों को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। यहां करा सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पिछले दिनों हुए हादसे में मौत

29 नवंबर- फरीदपुर के देवरनियां में बाइक फिसलने से लगी आग, एक की जलकर मौत, दूसरा घायल
28 नवंबर- बहेड़ी में बोलेरो – ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी, हादसे में तीन की मौत और पुलिस कर्मी समेत 4 घायल
27 नवंबर- नवाबगंज, मीरगंज और बिथरीचैनपुर में हुए अलग- अलग हादसों में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई
24 नवंबर- बिथरी चैनपुर में ट्रक की टक्कर से चरवाहा, दो जानवरों की मौत
22 नवंबर- बहेड़ी में रिछा रोड और फरीदपुर में हादसों में पिता- पुत्र समेत 4 लोगों की मौत
21 नवंबर- सीबीगंज में बस की टक्कर से एक की मौत
20 नवंबर- मीरगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से 11वीं के छात्र की मौत
1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक हादसे
885- एक्सीडेंट, 415- मौत, 725- घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो