scriptअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें | US Federal Reserve did not raise interest rates | Patrika News
कारोबार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने रोजगार के अवसरों की धीमी रफ्तार के मद्देनजर ब्याज दरों को स्थिर रखते हुए दिसंबर से इसमें बढ़ोतरी शुरू करने के संकेत दिए। 

Oct 29, 2015 / 03:59 pm

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने रोजगार के अवसरों की धीमी रफ्तार के मद्देनजर ब्याज दरों को स्थिर रखते हुए दिसंबर से इसमें बढ़ोतरी शुरू करने के संकेत दिए। 

फेड रिजर्व ने जारी बयान में कहा कि वैश्विक वित्त बाजार और अमेरिका में नौकरियों के अवसर में बढ़ोतरी की गति धीमी रहने से मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों को यथावत रखने का निर्णय किया गया है। 

उसने कहा कि अमेरिका में रोजगार के अधिकतम अवसर और महंगाई को दो प्रतिशत के स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के बाद उसके लिए दिसंबर में होने वाली बैठक से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करना उपयुक्त होगा। 

फेड रिजर्व की बुधवार देर शाम समाप्त हुई दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में निवेशक ब्याज दरों के यथावत रहने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन दिसंबर से इसमें बढ़ोतरी शुरू करने का संकेत उनके लिए चौंकाने वाला है। 

Home / Business / अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो