scriptऐसे करें B.ED एंट्रेंस के लिए आवेदन | B.ED enterance exam 2016-2018 | Patrika News

ऐसे करें B.ED एंट्रेंस के लिए आवेदन

locationलखनऊPublished: Feb 10, 2016 05:59:00 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

22 अप्रैल को होगी बी.एड की प्रवेश परीक्षा

लखनऊ. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2016-2018 का आयोजन 22 अप्रैल को किया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी यह परीक्षा आयोजित करवाएगा। परीक्षा के आवेदन के लिए बुधवार दोपहर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुए। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए वेबसाइट http://upbed.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं।

परीक्षा से सम्बंधित जानकारियां लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपये और एससी/एसटी के लिए 550 रुपये है। नई गाइडलाइंस के अनुसार अब बीएड दो वर्षो का होगा और पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित होगा। वहीं पेयमेंट करते वक्त पिछली बार से ज्यादा इस बार छूट मिलेगी। ऑनलाइन पेयमेंट पर छह रुपये, क्रेडिट कार्ड से पेयमेंट पर 0.75 पैसा अतिरिक्त खर्च होगा। पिछली बार प्रदेश में बी.एड के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सीट्स थीं लेकिन इस बार सीटों को लेकर अभी स्थिती साफ नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि लगभग इतनी ही सीटें इस बार भी होंगी।

आवेदन प्रक्रिया को पांच चरण में बांटा गया

प्रथम चरण- ऑनलाइन पंजीकरण करना
दूसरा चरण- एचडीएफसी बैंक के पेमेंट गेटवे के माध्यम और ई-चालान द्वारा शुल्क भुगतान करना
तीसरा चरण- आवेदन पत्र को पूरा करना और उसका प्रिंट आउट प्राप्त करना
चौथा चरण- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी डाक द्वारा भेजने से पहले
पांचवा चरण- आयोजक विश्विद्यालय को पूरित आवेदन पत्र प्रेषित करना

प्रमुख तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ- 10 फरवरी
परीक्षा शुल्क फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 8 मार्च
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि- 10 मार्च
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 12 मार्च
डाक से आवेदन की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि- 21 मार्च
प्रवेश परीक्षा- 22 अप्रैल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो