scriptNEET RESULTS 2017: टॉप टेन में केवल एक छात्र यूपी का, राजधानी के प्रखर ने पाई 44वीं रैंक | cbse declared all india neet result 2017 toppers at cbseresults.nic.in and cbseneet.nic.in | Patrika News

NEET RESULTS 2017: टॉप टेन में केवल एक छात्र यूपी का, राजधानी के प्रखर ने पाई 44वीं रैंक

locationलखनऊPublished: Jun 23, 2017 07:50:00 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

सीबीएसई ने नीट-2017 एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया।  वाराणसी के आर्यन राज ने यूपी में टॉप किया। इनकी ऑल इंड‍िया 9वी रैंक है।

neet

neet

लखनऊ. सीबीएसई ने नीट-2017 एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। वाराणसी के आर्यन राज ने यूपी में टॉप किया। इनकी ऑल इंड‍िया 9वी रैंक है। रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर देखा जा सकता है। वहीं राजधानी के प्रखर अग्रवाल ने 44वीं रैंक(ऑल इंडिया रैंक) पाई। प्रखर राजधानी के तेलीबाग के रहने वाले हैं।

prakhar


प्रखर के पिता डॉ.पीके अग्रवाल ने बताया कि बचपन से प्रखर उनकी ही तरह मेडिकल फील्ड में आना चाहते थे। अब यह सपना साकार होने वाला है। वहीं लखनऊ के ही अभय चन्द्र पाण्डेय की ऑल इंडिया में 566 रैंक आई है। टॉप टेन में यूपी से केवल एक छात्र है।

टॉप 10 सूची

नाम अंक राज्य
1. नवदीप सिंह -697 पंजाब
2. अर्चित गुप्ता- 695 मध्यप्रदेश
3. मनीष मूलचंदानी- 695 मध्यप्रदेश
4. सनर्किथ सदानंद-692 कर्नाटक
5. अभिषेक डोगरा- 691 महाराष्ट्र
6. डेरिक जोसेफ-691 केरल
7. कनीश तयाल- 691 हरियाणा
8. निकिता गोयल-690 पंजाब
9. आर्यन राज सिंह- 690 उत्तर प्रदेश
10 तनीश बंसल- 685 पंजाब

रिजल्ट में देरी की वजह

कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को NEET 2017 के परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने पर मद्रास हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के आदेश को निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने सीबीएसई की याचिका पर यह फैसला दिया था। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने 8 जून को नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी। इस फैसले को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

परीक्षा में असमानता का हवाला देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। इन याचिकाओं में कहा गया था कि परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रश्नपत्र इंग्लिश की तुलना में सरल थे। इसके साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग भी की गई थी। मद्रास हाईकोर्ट में सीबीएसई ने परीक्षा में असमानता से इनकार किया था।

इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो