scriptमॉनसून की रिमझिम दस्तक, गर्मी से यूपी को राहत | IMD Said Monsoon 2017 Entry In Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

मॉनसून की रिमझिम दस्तक, गर्मी से यूपी को राहत

मॉनसून के लिए तरस रही आँखों को गुरुवार की शाम राहत मिली

लखनऊJun 29, 2017 / 05:08 pm

Santoshi Das

Monsoon 2017

Monsoon 2017

लखनऊ.मॉनसून के लिए तरस रही आँखों को गुरुवार की शाम राहत मिली। शहर में काले घने बादलों ने शहर को अपने कब्जे में ले लिया और झमाझम बरसने के लिए तैयार हो गया। देखते ही देखते काले बादल ज़ोर से बरसने लगे।

बरसात होते ही शहर का तापमान जो 30 डिग्री के पास था वह नीचे धड़ाम से गिरकर 28 डिग्री पर पहुँच गया। राजधानी के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मॉनसून ने लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे दिया है।


बादलों की गरज चमक और बारिश से शहर के लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गया। पहली मॉनसूनी बारिश का मजा लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल गए। शहर के हज़रतगंज, गोमतीनगर जैसे इलाकों में बारिश में छई छपा छई करते नज़र आए ।


बारिश होने के बाद से शहर के चिड़ियाघर में भी वन्यजीवों को गर्मी से राहत मिली। टाइगर, शेर, हिरण जैसे वन्यजीव बाड़ों में मौसम का मज़ा लेते हुए दिखे।

बारिश होने के कारण शहर में जगह जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। शहर में कई इलाकों में शाम को जाम से जूझते हुए लोग दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो