scriptलखनऊ-मुंबाई रूट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन  | Indian Railway will start special train on Gorakhpur Bandra Route | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ-मुंबाई रूट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन 

इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ के यात्रियों को होगा क्योंकि मुंबाई रूट पर सबसे ज्यादा यात्री लखनऊ से सफर करते हैं।

लखनऊAug 26, 2016 / 07:08 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. लखनऊ-मुम्बाई रूट पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि आने वाले दिनों में इस रूट पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस रूट पर होने वाली भीड़ को देखत हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-बांद्रा रूट पर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से लखनऊ से मुंबाई व मुंबाई से लखनऊ यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

इस स्पेशल ट्रेन संख्या 09014 की शुरूआत 2/10/2016 दिन रविवार को बांद्रा स्टेशन से की जाएगी। अलगे दिन यानी कि सोमवार को लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन बांद्रा से गोरखपुर के लिए 13/11/2016 तक की जाएेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09015 4/10/2016 से शुरू की जाएगी, जिसका संचालन गोरखपुर से 15/11/2016 तक किया जाएगा।
 
लखनऊ के यात्रियों को होगा फायदा

इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ के यात्रियों को होगा क्योंकि मुंबाई रूट पर सबसे ज्यादा यात्री लखनऊ से सफर करते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें कि ये स्पेश ट्रेन अपने निर्धारित समय
2/10/2016 दिन रविवार से चल के अगले दिन मतलब की हर सोमवार को सुबह 9.25 बजे पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं यहीं ये ट्रेन गाड़ी संख्या गोरखपुर से अपने निर्धारित समय 4/10/2016 को चल के उसी दिन मतलब की हर मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो