scriptअब रसूखदारों के घर में खुल सकेंगे बैंक और होटल | Influential people can now start commercial activities in LDA colonies | Patrika News
लखनऊ

अब रसूखदारों के घर में खुल सकेंगे बैंक और होटल

रसूखदारों के घर बैंक,
होटल, स्कूल, जिम जैसी गतिविधयां की जा सकेंगी

लखनऊDec 21, 2016 / 07:23 pm

Dikshant Sharma

LDA

LDA

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। अब एलडीए की नियोजित कॉलोनियों में बैंक होटल और स्कूल जैसी गतिविधियां हो सकेंगी। ख़ास बात ये है कि इसके लिए शुल्क भी पहले से कम लिया जाएगा। पिछली बोर्ड बैठक में लिए गए भू उपयोग परिवर्तन के लिए 50 प्रतिशत शुल्क दिए जाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब सेक्टर रेट का 25 प्रतिशत का 25 प्रतिशत और कुछ में 50 प्रतिशत शुल्क देकर ये कार्य कराया जा सकता है। इसके लिए अब ऐसे आवेदनों को एलडीए बोर्ड में पेश करने की ज़रुरत नहीं होगी। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि अब रसूखदारों के घर बैंक, होटल, स्कूल, जिम जैसी गतिविधयां की जा सकेंगी। अभी तक एलडीए में इससे सम्बंधित 20 आवेदन आचुके हैं।

-स्कूल, नर्सिंग होम, होटल के लिए 300 वर्ग या उससे अधिक का प्लाट आवश्यक होगा। इसके लिए सेक्टर रेट का 25 प्रतिशत का 25 प्रतिशत शुल्क देना होगा। साथ ही 18 मीटर चौड़ी सड़क पर ये बदलाव सम्भव होंगे।

-बैंक के लिए 25 प्रतिशत सेक्टर रेट का 50 प्रतिशत देना होगा साथ ही 18 मीटर चौड़ी सड़क पर बदलाव सम्भव होंगे।

इसी के साथ कई अन्य प्रस्तावों पर भी मोहर लगाई गयी।

-मृतक आश्रित संविदा कार्मिकों में से 17 कार्मिकों को मिलेगा नियमित वेतमान।

-लामार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज में बनाये गए ऑडोटोरियम का नाम फरीद अब्राहम मेमोरियल ऑडोटोरियम रखा जाएगा।

-कानपूर रोड नगर प्रसार 1 से 4 में भूमि समझौते पर कमिटी बना कर किसानों से बात की जाएगी।

-गोमती नगर विनम्र खंड के अन्तर्गत पब्लिक कॉलेज हायर सेकेंडरी स्कूल पर डिग्री कॉलेज की अनुमति।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो