scriptक्वीनमेरी अस्पताल की डाक्टरों का कमाल, कोमा में गई महिला की बचाई जिंदगी | Lady Doctor of Queen Mary Hospital Saved Life of Pregnant Lady | Patrika News
लखनऊ

क्वीनमेरी अस्पताल की डाक्टरों का कमाल, कोमा में गई महिला की बचाई जिंदगी

राजधानी के क्वीनमेरी अस्पताल में तीन माह पूर्व कोमा में गई गर्भवती महिला की डाक्टरों ने जान बचा ली है।

लखनऊJul 23, 2017 / 09:24 pm

Laxmi Narayan

queen mary hospital lucknow

queen mary hospital lucknow

लखनऊ. राजधानी के क्वीनमेरी अस्पताल में तीन माह पूर्व कोमा में गई गर्भवती महिला की डाक्टरों ने जान बचा ली है। इस दौरान उसके गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला इलाज के बाद अब स्वस्थ है। गर्भवती महिला के ब्रेन में खून जम गया था, जिसके कारण उसके गर्भस्थ शिशु मौत हो गई थी।

लखीमपुर की रहने वाली 28 साल की मालती को आठ महीने का गर्भ था। उसे गंभीर हृदयरोग मीटरल वाल्व स्टेनोसिस था, जिसके कारण हार्ट में खून जमा हो गया था। ब्लड प्रेशर भी चार गुना ज्यादा हो गया था। खून का थक्का ब्लड सर्कुलेशन के माध्यम से दिमाग में चला गया था, जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी।

महिला के परिवार के लोग उसे लेकर राम मनोहर लोहिया संस्थान गए। यहाँ कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे क्वीनमेरी लेकर आए। यहाँ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ प्रो.रेखा सचान और डॉ.मंजू लता की देखरेख में इलाज शुरू हुआ। जब वह यहाँ पहुंची तो तीन माह से कोमा में थी। अस्पताल लाई गई उससे पहले ही गर्भस्थ की मौत हो चुकी थी। यहाँ भर्ती होने के बाद तीसरे दिन ही महिला को होश आ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो