scriptईको फ्रेंडली होगी लखनऊ मेट्रो, बिजली, पानी और पैसों की होगी बचत | Lucknow Metro will create electricity of its own | Patrika News
लखनऊ

ईको फ्रेंडली होगी लखनऊ मेट्रो, बिजली, पानी और पैसों की होगी बचत

खर्च हुई बिजली में से 30 फीसदी बिजली फिर से बनेगी।

लखनऊJun 28, 2017 / 05:56 pm

Dikshant Sharma

lucknow metro

lucknow metro

लखनऊलखनऊ मेट्रो का प्रायोरिटी फेज पर कमर्शियल रन जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। 5 मेट्रो ट्रेन भी राजधानी पहुँच चुकी है जिनका इंटरनल ट्रायल जारी है। इन सब के बीच मेट्रो के चलने के बाद प्रदूषण से लेकर एनर्जी सेविंग तक हो सकेगी। लखनऊ मेट्रो को इको फ्रेंडली रूप देने के लिए तैयार खाके का भी परिक्षण शुरू हो चुका है।

50 फीसदी बिजली बचाएगी मेट्रो

पूरे शहर में एलईडी लाइटिंग के आदेश दिए गए हैं। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी इस दिशा में पहल करते हुए स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल करेगा। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, सीएफएल और आम बल्ब के मुताबिक एलईडी में 40 से 50 फीसदी तक कम बिजली खपत होती है। मेट्रो में इन्फॉर्मेशन के लिए भी एलईडी बोर्ड ही लगेंगे।

मेट्रो खुद पैदा करेगी बिजली
मेट्रो के चलने पर एनर्जी री-जनरेट होगी। खर्च हुई बिजली में से 30 फीसदी बिजली फिर से बनेगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के रूफ टॉप पर सोलर पैनल्स लगेंगे और एस्केलेटर्स, कूलिंग सिस्टम भी हाई रेटिंग के हैं।

अफसरों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे मैक्सिमम सनलाइट स्टेशन में आ सके। इसके चलते कम लाइट्स का प्रयोग कम से कम होगा। ये इंटरनेशनल मानकों के आधार पर बने हैं।

पानी भी होगा री-साइकल
मेट्रो स्टेशनों में वाटर री-साइकल के लिए ख़ास मशीन लगाई गयी हैं। वेस्ट पानी री-साइकल करने के लिए लगाए गए प्लांट से बारिश के पानी को री-साइकल कर इस्तेमाल में लाया जाएगा। इस पानी को इस्तेमाल एयर कूलिंग सिस्टम में प्रयोग किया जाएगा। पहली बारिश के दौरान इस सिस्टम का चेक शुरू हो चुका है।

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में ऊर्जा की न्यूनतम खपत होगी। इसके लिए एलईडी, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, सोलर एनर्जी, री-जनरेटिंग एनर्जी और बिल्डिंग की स्पेशल डिजाइन पर काम किया गया है।

ये हैं प्रस्तावित दरें

इसके अलावा मेट्रो आपकी जेब का भी ख़याल रखेगी। पहले चरण में किराया 10 रूपए तक हो सकता है।
किराया कोच्ची मेट्रो से कम और दिल्ली के आस पास होगा। सूत्रों की माने तो

-एयरपोर्ट से चारबाग 40 रूपए
-अमौसी से चारबाग 30 रूपए
-ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग 30 रूपए
-अमौसी से आलमबाग 20 रूपए
-अमौसी से आलमबाग 20 रूपए
-बस अड्डा आलमबाग से चारबाग 20 रूपए
-आलमबाग बस स्टेशन से चारबाग 20 रूपए
-मवैया से चारबाग 15 रूपए
-दुर्गापुरी से चारबाग 10 रूपए
-ट्रांसपोर्टनगर से कृष्णानगर 10 रूपए
-कृष्णानगर से आलमबाग 15 रूपए
-चारबाग से हुसैनगंज 10 रूपए
-चारबाग से सचिवालय 15 रूपए
-चारबाग से हजरतगंज 20 रूपए
-चारबाग से स्टेडियम 20 रूपए
-चाबबाग से लखनऊ 20 रूपए
-चारबाग से आईईटी 20 रूपए
-चारबाग से महानगर 30 रूपए
-चारबाग से बादशाह नगर 30 रूपए
-चारबाग से लेखराज मार्केट रूपए
-चारबाग से राम सागर 40 रूपए
-चारबाग से इंदिरानगर 40 रूपए
-चारबाग से मुंशीपुलिया 40 रूपए
-एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया 60 रूपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो