scriptछोटा राजन गिरफ्तारी मामला: राजनाथ से मिले आस्ट्रेलिया के अटॉनी जनरल | AustraliaAttoni General met rajnath singh for chota rajan arriest issue | Patrika News

छोटा राजन गिरफ्तारी मामला: राजनाथ से मिले आस्ट्रेलिया के अटॉनी जनरल

Published: Oct 27, 2015 07:57:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

विभिन्न आपराधिक मामलों में भारत में वांछित अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन की
आस्ट्रेलिया की मदद से इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बीच आस्ट्रेलियाई
अटॉर्नी जनरल जार्ज ब्रांडिस ने मंगलवार को यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह
से मुलाकात की।

विभिन्न आपराधिक मामलों में भारत में वांछित अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन की आस्ट्रेलिया की मदद से इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बीच आस्ट्रेलियाई अटॉर्नी जनरल जार्ज ब्रांडिस ने मंगलवार को यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

छोटा राजन को आस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के आधार पर रविवार को इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर गिरफ्तार किया गया था। वह आस्ट्रेलिया से ही इंडोनेशिया के लिए रवाना हुआ था।

छोटा राजन की गिरफ्तारी भारत, आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग के चलते ही संभव हो सकी। राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे उर्फ छोटा राजन दशकों से फरार था और भारत को विभिन्न आपराधिक मामलों में उसकी सरगर्मी से तलाश थी।

rajnath singh

हालांकि अभी सिंह और ब्रांडिस की मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि दोनों ने छोटा राजन के मुद्दे पर चर्चा की और इस मामले में हुए सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो