script#JagoJanmat – कैंट विधान सभा के आलमबाग क्षेत्र की जनता 20 सालों से जल भराव से है परेशान | people facing water logging problem in Lucknow Cantonment seat | Patrika News

#JagoJanmat – कैंट विधान सभा के आलमबाग क्षेत्र की जनता 20 सालों से जल भराव से है परेशान

locationलखनऊPublished: Oct 19, 2016 04:40:00 pm

Submitted by:

Dikshant Sharma

पत्रिका के विजन 2025 में कैंट विधान सभा के लोगों ने उठाई मांग

JAGO JANMAT

JAGO JANMAT

लखनऊ : पत्रिका के विजन 2025 के तहत लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र के आलमबाग स्थिति इको गोर्डेन में बैठक हुई। कैंट विधान सभा क्षेत्र से जुडे लोगों ने अपनी प्रमुख समस्याओं के समाधान की बात कही। सीवरेज लाइन न होने से नाली का पानी बाहर ही बहता है। बारिश के मौसम में आस पास के लोगों के घरों में पानी जाता है। गाडी चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। पानी सप्लाई भी आये दिन गन्दी ही रहती है। इस क्षेत्र के 60 प्रतिशत लोगों ने इसी समस्या को प्रमुखता से हमारे सामने रखा।

इस बैठक में 35 वर्ष से 50 वर्ष तक के 100 लोग उपस्थित रहें। सभी ने प्रमुख समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं को उठाया और अपना विज़न भी बतया।

चर्चा का निचोड-

क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है
कूडे का ढेर लगा रहता है
चंदानगर एवं आजादनगर नदखेडा मार्ग का पुननिर्माण
पटरी दुकानदारों की समस्या 
सीवरेज लाइन की व्यवस्था 
पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं 
रोजगार के लिए बने बात 
नहीं है डिग्री कॉलेज 
वाटर रिर्सोसिंग प्लांट का निर्माण
सामुदायिक केन्द्र बने
मनोरंजन के लिए इको गार्डेन में प्रवेश शुल्क समाप्त हो
वतर्मान विधायक व पार्षद सर्वसुलभ नहीं हैं
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है
पटरी दुकानदारों की समस्या समाप्त हो और वेंडिंग ज़ोन चिन्हित हो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो