scriptफेसबुक पर नेत्रहीन भी अब देख सकेंगे फोटो आैर पोस्ट | facebook ai research technology blind will see photo and posts technology social media news in hindi | Patrika News

फेसबुक पर नेत्रहीन भी अब देख सकेंगे फोटो आैर पोस्ट

Published: Nov 05, 2015 01:30:00 pm

Submitted by:

पहली बार होगा एेसा कमाल। तकनीक की दुनिया में मच गया हंगामा। नहीं सुना होगा आपने पहले कभी एेसा। हकीकत से रुबरु हों केवल यहां पर…



सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक ऐसी तकनीक लेकर आ रहा है जिसकी मदद से अब नेत्रहीन यानी नहीं देख पाने वाले लोग भी फेसबुक पर स्टेटस और फोटो के साथ अन्य दूसरी चीजें भी देख सकेंगे।

फेसबुक AI Research नाम से एक ऐसी टेक्नोलॉजी बना रहा है जो फोटो को देखकर उसमें मौजूद एक-एक चीज को आपको समझाने की कोशिश करेगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से उन लोगों को फायदा होगा जो नेत्रहीन हैं।

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी।

facebook ai research

फेसबुक AI Research के डायरेक्टर यान लीकन ने कहा, ‘हम इसके लिए एक-एक फोटो को बहुत ध्यान से देखकर उसके बारे में हर बारीक जानकारी अपलोड करते हैं कि वह फोटो है क्या, उसकी छोटी से छोटी डीटेल को भी डाला जाता है।



कैसे काम करेगा ?

अगर किसी यूज़र के फेसबुक अकाउंट पर कोई भी नई फोटो या स्टेटस आता है तो यह टेक्नोलॉजी यूजर को वह स्टेटस पढ़कर सुनाएगी और अगर कोई फोटो हुई तो वह बोलकर बताएगी कि फोटो में कितने लोग हैं, कौन क्या कर रहा है, चेहरे के भाव क्या कह रहे है आदि। इसके लावा यह भी बताएगी कि फोटो पर कितने कमेंट्स और लाइक आए हैं।

facebook ai reasearch

हालांकि अभी इस टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है लेकिन डायरेक्टर यान लीकन का कहना है कि अगले साल तक यह काम में लाई जा सकेगी।facebook ai reasearch


फेसबुक की यह टेक्नोलॉजी अगर सफल रहती है तो सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में यह बहुत बड़ी क्रांति होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो