scriptराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से पड़ेंगे वोट | President Election Preparation Complete Voting Start Time Morning 10 am to 5 pm | Patrika News
लखनऊ

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से पड़ेंगे वोट

राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद दोनों ही चर्चा में है

लखनऊJul 16, 2017 / 05:31 pm

Santoshi Das

President Election 2017

President Election 2017

लखनऊ.राष्ट्रपति चुनाव इस समय देश की राजनीति में सुर्ख़ियों में है। राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद दोनों ही चर्चा में है। केंद्रीय सत्ता में बैठे लोग रामनाथ कोविंद को जीत दिलाने के लिए उत्साहित हैं तो विपक्ष मीरा कुमार के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी में। अब देखना है यूपी की सियासत से मीरा कुमार को वोट अधिक मिलते हैं या फिर रामनाथ कोविंद को। इसका पता सोमवार को वोटिंग के बाद पता चलने वाला है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। विधानसभा के तिलक हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के लिए के पूरे इंतेज़ाम किये गए हैं।

विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद बढ़ी सुरक्षा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की वीडियोग्राफी होगी। मतदाताओं द्वारा डाला गया मत गोपनीय रहेगा। प्रदेश के सदस्य विधानसभा के मत का मूल्य 208 तथा सभी राज्य सभा और लोक सभा सदस्यों के मत का मूल्य 708 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो