विदेश

रोमानिया: नाइटक्लब अग्निकांड में चौतरफा विरोध के बाद पीएम विक्टर पौंटा का इस्तीफा

रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर पौटा ने बीते सप्ताह एक नाइट क्लब में हुए अग्निकांड को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इस अग्निकांड में 32 लोगों की मौत हो गई थी। 

Nov 04, 2015 / 05:04 pm

Nakul Devarshi

रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर पौटा ने बीते सप्ताह एक नाइट क्लब में हुए अग्निकांड को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इस अग्निकांड में 32 लोगों की मौत हो गई थी। 

प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घोषणा की जानकारी सत्तारुढ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख लिव्यू ड्रैगनिया ने दी है। पार्टी प्रमुख ने कहा कि विक्टर पोन्टा इस्तीफा दे रहे हैं और अब दायित्व दूसरे को संभालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने समस्या के शीघ्र हल का वादा किया है। 

पौंटा ने बुधवार को दिए अपने एक वक्तव्य में कहा ”मैं इस्तीफा दे रहा हूं। इसे परोक्ष रूप से मेरी सरकार के इस्तीफे के तौर पर समझा जाए। उम्मीद है कि मेरा और मेरी सरकार का इस्तीफा उन लोगों के लिए राहत भरा होगा जो सडकों पर उतरकर इस अग्निकांड के बाद सरकार का विरोध कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि मंगलवार को बुखारेस्ट में हज़ारों की तादाद में लोग सरकार का विरोध जताने के लिए सडकों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतर आए थे। प्रदर्शनकारियों की मांग कैबिनेट के इस्तीफे की थी।

नाइटक्लब में आग उस वक्त लगी जब वहां देर रात एक रोक कंसर्ट चल रहा था। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग क्लब के अंदर मौजूद थे।

क्लब में हुए अग्निकांड के सिलसिले में क्लब के तीन मालिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Home / world / रोमानिया: नाइटक्लब अग्निकांड में चौतरफा विरोध के बाद पीएम विक्टर पौंटा का इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.