scriptशुकंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी: Vision Document  में दिव्यांगो के Employment  पर होगा फोकस | Shakuntala mishra national rehablitation university to make vision document | Patrika News
लखनऊ

शुकंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी: Vision Document  में दिव्यांगो के Employment  पर होगा फोकस

Dr. Shakuntala Misra National Rehabilitation University  जल्द ही अपना विज़न डाॅक्यूमेन्ट लाने वाला है। इसमें विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिये पांच वर्षीय कार्ययोजनाओं को शामिल किया जायेगा।

लखनऊJul 28, 2017 / 04:51 pm

Prashant Srivastava

shakuntla

shakuntla

लखनऊ. Dr. Shakuntala Misra National Rehabilitation University जल्द ही अपना विज़न डाॅक्यूमेन्ट लाने वाला है। इस डॉक्यूमेंट में समावेशी शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास के माध्यम से विशेषरूप में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिये पांच वर्षीय, बीस वर्षीय कार्ययोजनाओं व रणनीतियों को शामिल किया जायेगा।

इन पहलुओं पर कार्ययोजनाएं बनेंगी-

-अवस्थापना, एकेडमिक्स, प्रशासनिक, परीक्षा, वित्तीय प्रबंधन, अन्तरराष्ट्रीय सहयोग, प्रसार, यूनिवर्सिटी-इण्डस्ट्री लिंकेज, काॅर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत दिव्यांगों के हितार्थ कार्य आदि।


-Vision Document में ऐसे लक्ष्यों को समावेशित किया जायेगा जो व्यावहारिक हों तथा जिन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके। दिव्यागों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिये बेहद जरूरी है कि उन्हें प्रशिक्षण एवं कौशल विकास द्वारा रोजगार के बेहतर मौके मुहैया कराये जांय। इसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार से मदद् ली जायेगी।

बैठक में जिन अन्य महत्वपूर्ण बातों को विज़न दस्तावेज़ में शामिल करने पर सहमति बनी उनमें प्रमुख हैंः

-हर Divyang की जरूरत के हिसाब से एक्शन प्लान तैयार करना।
-कन्सलटेंसी, रिसर्च प्रोजेक्ट्स एवं सीएसआर द्वारा संसाधनों को उगाहना।
-विद्यार्थियों की रोजगारशीलता बढ़ाने के लिये Kaushal Vikas पर जोर देना।
-Inquvation Center खोलकर स्थानीय संसाधनों एवं बाजार के लिहाज से काम करना।
-Institute of Medical Science and Research की स्थापना।
-पैरालम्पिक खेलकूद का आयोजन ।
-सेन्ट्रल लाइब्रेरी को पूरी तरह डिजिटल एवं अत्याधुनिक बनाना।
-ब्रेल प्रेस की स्थापना।
-सेन्सरी पार्क की स्थापना।
-विश्वविद्यालय में प्राइमरी से लेकर पीएचडी तक की उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करना ।
-दिव्यांगों के शैक्षिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के संग सामाजिक सरोकार के लिये काम करना।
-प्रदेश के सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिये जागरूकता पैदा करना और उन्हें कृत्रिम अंग मुहैया कराना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो