scriptरोडवेज बसों के बाद शताब्दी ट्रेन के कूलिंग सिस्टम ने दिया धोखा | shatabdi train cooling system fail at lucknow station | Patrika News
लखनऊ

रोडवेज बसों के बाद शताब्दी ट्रेन के कूलिंग सिस्टम ने दिया धोखा

मंगलवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे की वीआईपी गाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में कूलिंग सिस्टम खराब हो गया जिससे परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर ही कोच बदलने की मांग

लखनऊApr 27, 2016 / 10:49 am

Prashant Mishra

लखनऊ. गर्मियों में ट्रेनों के कूलिंग सिस्टम के पसीने निकलने शुरू हो गए है। मंगलवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे की वीआईपी गाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में कूलिंग सिस्टम खराब हो गया जिससे परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर ही कोच बदलने की मांग की। यात्रियों की मांगों के बाद रेलवे के संबंधित अधिकारियों ने कोच बदलने का निर्णय लिया। करीब सवा घंटे बाद शताब्दी का डैमेज कोच बदलकर यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना की गई।

ये है पूरी मामला

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर जब पैसेंजर ट्रेन में बैठ गए तो सी-12 कोच में कूलिंग नहीं हो रही थी। इसके बाद पैसेंजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पाकर स्टेशन स्टाफ ने अफसरों को शताब्दी एक्सप्रेस का कोच डैमेज होने की जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन का वह कोच काटकर घंटे भर बाद दूसरा कोच लगाया जा सका। इससे यह ट्रेन सवा घंटे लेट हो गई। दूसरा कोच लगाए जाने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ।

Home / Lucknow / रोडवेज बसों के बाद शताब्दी ट्रेन के कूलिंग सिस्टम ने दिया धोखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो