scriptजिउतिया पर्व के दौरान नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे | Three children drowned while bathing in the river to feast Jiutiya | Patrika News
मधुबनी

जिउतिया पर्व के दौरान नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे

घटना के 18 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी अब तक किसी बच्चे का शव नहीं मिल पाए हैं।

मधुबनीSep 24, 2016 / 05:36 pm

इन्द्रेश गुप्ता

Mother jumped into the well to save daughter, both

Mother jumped into the well to save daughter, both dead

मधुबनी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में जिउतिया पर्व के दौरान नदी में नहाने के क्रम में तीन बच्चे डूब गए। घटना पचपकड़ी ओपी के खोड़ीपाकड़ गांव की है। लालबकेया नदी में नहाने के दौरान पहले आठ वर्षीय बच्चा डूबने लगा। भाई को डूबता देख दो सगी बहनें भी उसे बचाने के लिए नदी में उतर गई।

लेकिन गहरे और तेज पानी के बहाव के कारण तीनों बच्चे नदी में डूब गए। मृतक एक ही परिवार के बच्चे बताये जा रहे हैं। घटना के 18 घंटे बीतने के बाद भी अब तक किसी बच्चे का शव नहीं मिल पाए हैं। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पकड़ीदयाल एसडीएम, पताही सीओ, चिरैया विधायक, स्थानीय मुखिया सहित कई लोग घटना स्थल पर कैम्प किए हुए हैं। तीनों डूबे बच्चों के शवों की तालाश जारी है। सीतामढ़ी से एसडीआरएफ की टीम मंगाई जा रही है।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो