script

बातों-बातों में बता डाला ”प्लान”, द. अफ्रीकी हुए सावधान!

Published: Nov 30, 2015 01:30:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा है कि फिरोजशाह कोटला का विकेट ‘अच्छा टेस्ट मैच विकेट’ साबित होगा। 

नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा है कि फिरोजशाह कोटला का विकेट ‘अच्छा टेस्ट मैच विकेट’ साबित होगा। 

कोटला के मैदान प्रभारी चेतन ने मुख्य पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ बैठक की, जहां मैच को लेकर चर्चा की गई। 

चौहान ने कहा ”इस विकेट पर घास नहीं होगी जिससे यह तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं साबित होगी। दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैचों के दौरान विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम अच्छा टेस्ट मैच विकेट तैयार करेंगे।”

दलजीत की तरफ से किसी प्रकार का सुझाव मिलने के जवाब में चेतन ने कहा ”मैंने दलजीत के साथ बैठक की, लेकिन दलजीत के साथ चर्चा की जानकारी मुहैया कराना उचित नहीं होगा।”

 shikhar dhawan

चेतन पिच को स्पिन के अनुकूल बनाने के लिए मैदानकर्मियों के इस पर पानी डालना बंद करने के सवाल को हंस कर टाल गए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का आयोजन यहां पर तीन दिसंबर से शुरु होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो