scriptकुछ सवालों के जवाब से जानें क्या आप वादों को वाकई निभाते हैं? | Are you sure you Fulfill the promise | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

कुछ सवालों के जवाब से जानें क्या आप वादों को वाकई निभाते हैं?

 नीचे दिए गए सवालों से जानिए कि क्या आप वादों को वाकई निभाते हैं?

Jan 01, 2017 / 11:37 pm

विकास गुप्ता

promise

promise

वादे तोडऩे के लिए ही किए जाते हैं। आपने अंग्रेजी की ये कहावत तो सुनी ही होगी। हालांकि आपको अपने जीवन में ऐसी नकारात्मक सोच नहीं लानी चाहिए और इस कहावत को सिर्फ कहावत तक ही सीमित रखना चाहिए। अगर आप किसी से वादा करें, तो उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए ताकि सामने वाला शख्स भविष्य में आप पर विश्वास कर सके। अगर आप वादा करके तोड़ देंगे, तो इससे आप किसी का भरोसा भी खो देंगे। वह शख्स जीवन में कभी आप पर किसी चीज के लिए भरोसा नहीं करेगा जिससे आपको भी नुकसान हो सकता है।

अगर आप बिजनेस में वाकई सफल होना चाहते हैं तो आपको पूरी निष्ठा के साथ वादे निभाने चाहिए। कभी-कभी इस रास्ते में आपको मुसीबतों का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको इनसे निपटकर वादों को पूरा करने की ईमानदार कोशिश करनी चाहिए। इससे आप दूसरों का भरोसा और सम्मान तो जीतेंगे ही, साथ ही आपकी सफलता की राहें भी आसान हो जाएंगी। नीचे दिए गए सवालों से जानिए कि क्या आप वादों को वाकई निभाते हैं?

1.आपने अपने क्लाइंट से समय से काम पूरा करने का वादा कर कोई काम लिया है, तो आप क्या करेंगे?
(अ) समय पर काम पूरा करेंगे
(ब) वादे को भूल जाएंगे
(स) काम को टालते रहेंगे
(द) क्लाइंट का फोन नहीं उठाएंगे

2.आपने परिवार को घुमाने ले जाने का वादा किया है लेकिन बहुत थके हुए हैं, तो क्या करेंगे?
(अ) परिवार को समझाएंगे
(ब) उन्हें घुमाने ले जाएंगे
(स) बीमारी का बहाना करेंगे
(द) खुद न जाकर, उन्हें भेज देंगे

3.नए साल पर आपने खुद से कोई वादा किया है तो आप उसे निभाने के लिए कितने प्रतिबद्ध होंगे?
(अ) वादे को गंभीरता से नहीं लेंगे
(ब) कुछ समय बाद वादा तोड़ देंगे
(स) ईमानदारी से वादा पूरा करेंगे
(द) सुविधा के अनुसार चलेंगे

Home / Education News / Management Mantra / कुछ सवालों के जवाब से जानें क्या आप वादों को वाकई निभाते हैं?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो