scriptसीबीएसई का निर्देश, घटेगा बच्चों के बैग का बोझ | Children school bags to go lighter | Patrika News

सीबीएसई का निर्देश, घटेगा बच्चों के बैग का बोझ

Published: Jul 24, 2017 06:14:00 pm

वहीं अब केंद्र ने भी सीबीएसई को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बैग के वजन में कमी लाई जाए

School Bag

School Bag

हैदराबाद। बच्चों को अब बस्ते के बोझ से जल्द राहत मिलेगी। तेलंगाना सरकार ने एक फैसले में स्कूली बच्चों के बस्तों के वजन की सीमा 1.5 से 5 किलोग्राम के बीच तय कर दी है। इतना ही नहीं उसने स्कूलों को प्राथमिक कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों को होमवर्क देने पर भी रोक लगा दी है। इसके लिए सरकार ने स्कूल प्रबंधन के लिए आदेश जारी किए हैं।

वहीं अब केंद्र ने भी सीबीएसई को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बैग के वजन में कमी लाई जाए। स्कूल में स्वच्छ पानी का इंतजाम किया जाए, ताकि पानी की बोतल साथ न लानी पड़े। बोझ कम करने के लिए किताबों की संख्या में भी कमी की गई है। साथ ही डिजिटल अध्ययन को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। सीबीएसई सूत्रों के अनुसार नई व्यवस्था लागू होने से बस्ते का वजन एक से दो किलो तक कम हो जाएगा।

कितना हो बस्ते का बोझ दें सुझाव :
बच्चों के स्कूल बैग का कितना वजन होना चाहिए इस बारे में आप पत्रिका को इस लिंक https://goo.gl/y7v2qp पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो