script

छोटे बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए हैं कई सपोर्टिग बिजनेस

Published: Apr 20, 2015 10:36:00 am

सपोर्टिग बिजनेस आपके मूल बिजनेस के और मूल बिजनेस आपके सपोर्टिग बिजनेस में मददगार साबित होते हैं

बिजनेस को जमाने और अच्छे ढंग से चलाने के लिए आपको समय-समय पर सपोर्ट की जरूरत होती है। कभी यह सपोर्ट किसी एक्सपर्ट की सलाह से मिलता है तो कभी कि सी निवेशक के निवेश से। एक ऎसा ही सपोर्ट आपको एक नया बिजनेस खोलकर भी मिलता है। यह नया बिजनेस भी ऎसा होना चाहिए, जो आपके मूल बिजनेस से मेल खाता हो और ये किसी न किसी तरह ये एक दूसरे की सेल/सर्विस को प्रोत्साहित करते हों। हर दूसरे बिजनेस में ऎसा सपोर्टिग बिजनेस ढूंढ़ा जा सकता है। इससे कम संसाधनों में ही कई लाभ मिल जाते हैं।

मजबूत कस्टमर बेस
मूल बिजनेस के कस्टमर्स इस नए बिजनेस के लिए भी मजबूत कस्टमर बेस उपलब्ध करवा सकते हैं। एक-दूसरे से जुड़े होने के कारण आपको नए सिरे से प्रयास नहीं करने।

रिसोर्स और इनकम
चूंकि दोनों बिजनेस एक-दूसरे से जुड़े हैं, तो इनके लिए एक-दूसरे के रिसोर्सेज भी काम आ सकते हैं। इसके अलावा एक बड़ा फायदा यह है कि किसी एक से होने वाली इनकम को दूसरे में निवेश के रूप में भी लगाया जा सकता है।

प्रचार की टेंशन
दूसरे बिजनेस को प्रचारित करने के लिए एडवर्टाइजिंग पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं रहती। एक प्रचार आपके कस्टमर्स के जरिए हो जाता है, शेष आप कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो