scriptयह यूनिवर्सिटी पहली बार चालू करने जा रही है ऑनलाइन कोर्स | Oxford University to launch first online 'Mooc' course | Patrika News

यह यूनिवर्सिटी पहली बार चालू करने जा रही है ऑनलाइन कोर्स

Published: Nov 23, 2016 02:21:00 pm

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार ‘मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स’ (एमओओसी) शुरू करने जा रही है। यूनिवर्सिटी अर्थशास्त्र से जुड़े कोर्स कराएगी

online course

online course

नई दिल्ली। आपने अभी तक ऑनलाइन चेटिंग और ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में सुना होगा लेकिन अब छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार ‘मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स’ (एमओओसी) शुरू करने जा रही है। 

यूनिवर्सिटी यह कोर्स यूनाइटेड ऑनलाइन यूनिवर्सिटी नेटवर्क के साथ मिलकर शुरू कर रही है। सैकड़ों यूनिवर्सिटीज ऐसे मुफ्त कोर्स पहले से ही ऑफर कर रही हैं, पर ऑक्सफोर्ड ने अभी तक ऐसा नहीं किया था। उसने घोषणा की है कि अगले साल फरवरी से वह इन कोर्सों में छात्रों की भर्ती करना शुरू करेगा। 

यूनिवर्सिटी अर्थशास्त्र से जुड़े कोर्स कराएगी। इसे हार्वर्ड व मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है। पिछले कुछ सालों में एमओओसी कॉर्सेज की बाढ़-सी आ गई है और अमरीका में इसका प्रचलन काफी बढ़ा है। ऐसे कोर्सों का समर्थन करने वालों का दावा है कि इनकी मदद से लोगों के लिए शिक्षा पाना ज्यादा आसान और सस्ता हो गया है। जबकि इसे संदेह की दृष्टि से कई एक्सपर्ट देखते हैं। उनके अनुसार, इसमें सेमिनार आदि में आने वाले विचार दोहराए जा सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड इससे पहले ऑनलाइन के माध्यम जैसे आईट्यूंस यू सर्विस आदि के द्वारा कई संसाधन उपलब्ध करा चुका है। लेकिन इस यूनिवर्सिटी ने पहली बार किसी बड़े ऑनलाइन नेटवर्क का सहारा लिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे छात्र इन मुफ्त मिनी कोर्सों का फायदा उठा सकते हैं। यह कोर्स एडुएक्स (ईडीएक्स) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का हिस्सा होंगे, जिस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही 90 लाख छात्र हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो