scriptऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे शाहरुख खान | Shahrukh Khan to give lecture at Oxford University | Patrika News

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे शाहरुख खान

Published: Jul 05, 2017 07:56:00 pm

शाहरुख ने कहा कि इससे पहले में येल (2012) जा चुका हूं और अब मुझे ऑक्सनफोर्ड की ओर से न्योता मिला है

Shahrukh khan

Shahrukh khan

मुंबई। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान जल्द ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे। इससे पहले, शाहरुख ने कनाडा के वेनकूवर शहर में ‘टीईडी टॉक’ में भाषण देने का न्योता मिला था। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिले न्योते की पुष्टि करते हुए किंग खान ने कहा कि बात करना मुझे बेहद पसंद है। जब भी कोई मुझे भाषण देने के लिए बुलाता है, तो मैं इसे हमेशा
एक मौके के रूप में देखता हूं।

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए शाहरुख ने कहा कि इससे पहले में येल (2012) जा चुका हूं और अब मुझे ऑक्सनफोर्ड की ओर से न्योता मिला है। अभिनेता ने आगे कहा कि सबकुछ ठीक रहा और मुझे समय मिला तो मैं वहां जरूर जाउंगा। पिछले साल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल एलैन रसब्रिजर ने शाहरुख को न्योता दिया था।

रसब्रिजर ने ट्विटर के जरिए किंग खान को यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को भाषण देने के लिए न्योता दिया था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने एक समारोह में शाहरुख को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था।

वहीं, 2012 में शाहरुख खान बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे जिन्हें येल यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित ‘शब्ब फैलोशिप’ से सम्मानित किया गया था। उस दौरान उन्होंने जो भाषण दिया था, उससे सबका मन जीत लिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मेरा मानना है कि सफलता का सही रास्ता विफलता से होकर गुजरता है।’


ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किए गए नए शब्द, हिंदी शब्द चना और चना दाल को मिली जगह
नई दिल्ली। देश-विदेश में हिंदी का दायरा किस तरह से बढ़ रहा है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हर तीन महीने में शामिल किए जाने वाले शब्दों में हिंदी के दो शब्दों को स्थान दिया गया है। हाल ही में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किए गए कुछ नए शब्दों को आज सार्वजनिक किया गया, जिनमें भारतीय थाली मे भोजन के रुप में शामिल ‘चना’ और ‘चना दाल’ को जगह दी गई हैं।

चना और चना दाल शामिल
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जोड़े गए 600 से ज्यादा शब्द जोड़े गए हैं। इनमें हिंदी के नए शब्दों में चना और चना दाल को शामिल किया गया हैं। अन्य शब्दों में अधिकतर टेनिस से जुड़े टर्म्स को डिक्शनरी में जगह दी गई है। हर तीन महीने में डिक्शनरी में जीवनशैली और समसामयिक विषयों से लेकर शिक्षा जगत तक के नए-नए शब्दों को शामिल किया जाता है। इससे पहले अइयो, भेलपूरी, चटनी, मसाला, ढ़ाबा और चूड़ीदार जैसे हिंदी शब्दों को पहले ही डिक्शनरी में जगह दी जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो