scriptआशावादी नेचर से बिजनेस के घाटे को बनाएं अपनी मजबूती | With positive nature, make your loss in business as strength | Patrika News

आशावादी नेचर से बिजनेस के घाटे को बनाएं अपनी मजबूती

Published: Jul 30, 2015 11:19:00 am

बिजनेस मे गिरावट आ जाने पर कोई जो आपको वापस उठ खड़े होने की हिम्मत देता है, वह है
आपका “ऑप्टिमिज्म”

work output

work output

बिजनेस मे अचानक गिरावट आ जाने पर कोई एक ऎसेट जो आपको वापस उठ खड़े होने की हिम्मत देता है, वह है आपका “ऑप्टिमिज्म”। ऑप्टिमिज्म यानी आपका आशावादी रवैया आपको खराब स्थिति में भी बिजनेस की भलाई के लिए उपलब्ध विकल्प तलाशने में मदद करता है। खराब समय में काम आने वाले इस एसेट को बढ़ावा दें, नहीं तो नुकसान झेलकर बिजनेस बंद करने का विकल्प तो सभी के पास होता है। आज जानें ऑप्टिमिज्म से बिजनेस को होने वाले फायदे –

अंधेरे में रोशन
यह एक एंटरप्रेन्योर का आशावादी रवैया ही है, जो आर्थिक तौर पर बेहद खराब समय देखने के दौरान भी उन अवसरों को तलाशने की हिम्मत रख सकता है, जिनसे उसे कुछ आय हो सकती है। आय का यह अतिरिक्त स्रोत उसे अपने खर्च चलाने में और दोबारा खड़ा होने में मदद करता है

विफलता से सीख
ऑप्टिमिज्म अपनाने वाले एंटरप्रेन्योर्स ऎसे दूसरे एंटरप्रेन्योर्स की किताबों से यह सीखते हैं कि उन्होंने किस तरह अपने बिजनेस के खराब दौर मे संयम बनाकर रखा और किस तरह से बिजनेस के निर्णय लिए। एकाएक सब कुछ खत्म न मान लें। विकल्प की तलाश इस स्थिति में भी जारी रखें।

बदल डालें राह
ऑप्टिमिज्म सिर्फ पुरानी राह पर उम्मीद की डोर पकड़कर चलते रहने तक सीमित नहीं है। ऑप्टिमिज्म आपको अपने बिजनेस की मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने और फिर स्थितियों के हिसाब से उचित निर्णय लेने की क्षमता भी देता है। अपनी अप्रोच सही रखें तो ऑप्टिमिज्म फायदा देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो