scriptलायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 105 मरीजों को हुआ स्वास्थ्य परीक्षण | Health check up to 105 patients in Free Health Camp by Lions Club | Patrika News
मंदसौर

लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 105 मरीजों को हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ग्राम अलावदाखेड़ी में  नि:शुल्क स्वस्थ्य परीक्षण शिविर

मंदसौरJul 26, 2017 / 02:50 pm

vikram ahirwar

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
लायंस क्लब द्वारा ग्राम अलावदाखेड़ी में नि:शुल्क स्वस्थ्य परीक्षण शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों का नि:शुल्क ब्लॅड प्रेशर, हिमोग्लोबीन, शुगर, ईसीजी आदि परीक्षण पमनानी हास्पिटल के डॉ. जमील एहमद एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 105 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उचित परामर्श एवं नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुकेश माहेश्वरी एवं डॉ. सुरेश पमनानी ने कहा कि सामान्यत: देखा जाता है कि ग्रामीणजन अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रहते है। जिससे बीमारी का देर से पता चलता है और तब तक काफी देर हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए लायन्स क्लब द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा शिविर लगाए जा रहे है। जिसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे है। इस अवसर पर जितेन्द्र सोनी, दिनेश कल्याणी, सुभाष बग्गा, रवि रिझवानी, आशीष मण्डलोई, पंकज पोरवाल, कमल संगतानी, सिद्धार्थ पोरवाल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो