scriptविदेशी शराब के  सैकड़ों पेटियों से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार | Hundreds of foreign liquor caught with containers filled with boxes, police arrested | Patrika News
मंदसौर

विदेशी शराब के  सैकड़ों पेटियों से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार

मंदसौर. शामगढ़ में मेलखेड़ा रोड पर शनिवार की शाम करीब छह बजे विदेशी शराब की पेटियों से भरा एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा। इस मामले में कंटेनर चालक को गिरफ़्तार किया। जानकारी के अनुसार कंटेनर में करीब दस से पंद्रह लाख रूपए कीमत की विदेशी शराब पंजाब क्षेत्र से महाराष्ट्र के नासिक इलाके में […]

मंदसौरJul 22, 2017 / 11:03 pm

vikram ahirwar

sharab

sharab


मंदसौर.

शामगढ़ में मेलखेड़ा रोड पर शनिवार की शाम करीब छह बजे विदेशी शराब की पेटियों से भरा एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा। इस मामले में कंटेनर चालक को गिरफ़्तार किया। जानकारी के अनुसार कंटेनर में करीब दस से पंद्रह लाख रूपए कीमत की विदेशी शराब पंजाब क्षेत्र से महाराष्ट्र के नासिक इलाके में ले जाई जा रही थी। रात 11 बजे तक शामगढ़ पुलिस ने कोई अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। हांलाकि पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया है कि शामगढ़ पुलिस ने विदेशी शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। अभी शराब की पेटियों की गिनती की जा रही है। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जिले में अवैध रूप से देशी-विदेशी मदिरा की खरीद-फरोख्त का धंधा लंबे अरसे से चल रहा है। कुछ माह पहले ही डिगांव क्षेत्र के जंगल से बड़ी मात्रा आबकारी विभाग ने शराब जप्त की थी। इससे पहले शहर के कृषि उपज मंडी क्षेत्र में विदेशी शराब की दुकान के पीछे करीब एक ट्रक में भरी सैकड़ों पेटियों भी आबकारी विभाग ने पकड़ी थी। यह दो बड़े उदाहरण इस बात को प्रमाणित करते है कि मंदसौर जिले में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। शराब तस्कर नीमच-इंदौर हाईवे के अलावा नीमच-रामपुरा, गरोठ मार्ग से परिवहन कर ना केवल जिले में अवैध शराब की खपत करते है वरन् इन मार्गों से महाराष्ट्र एवं गुजरात की और भी शराब तस्करी करते है। इसके अलावा शराब तस्करों ने गांधी सागर जलाशय से परिवहन कर भी शराब जिले के गांवों में खपाया है। कुछ समय पहले नाहरगढ़ पुलिस ने जलाशय के किनारे से बड़ी मात्रा अवैध शराब पकड़ी थी। उल्लेखनीय है कि चंबल की कछार में कई जगह कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। यह बात और है कि पुलिस इन क्षेत्रों से यदाकदा चार -छह बॉटल के प्रकरण बनाकर इतिश्री कर लेती है। वही आबकारी विभाग इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ उदासीन है। विगत दो सालों में इस क्षेत्र से आबकारी विभाग की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो