scriptइन पांच बातों के वजह से सेंसेक्स 32,000 के पार गया | 5 reasons that lead sensex beyond new high of 32000 | Patrika News
Uncategorized

इन पांच बातों के वजह से सेंसेक्स 32,000 के पार गया

भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भी तेजी तारी है। यही वजह है कि आज सेंसेक्स 32,000 तक का छू गया। अभी सेंसेक्स 200 अंको की बढ़त लेते हुए 32,022 पर तो निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 9885.65 तक पहुंचा। 

Jul 13, 2017 / 02:47 pm

manish ranjan

Sensex crosses 32K mark

Sensex crosses 32K mark

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भी तेजी तारी है। यही वजह है कि आज सेंसेक्स 32,000 तक का छू गया। अभी सेंसेक्स 200 अंको की बढ़त लेते हुए 32,022 पर तो निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 9885.65 तक पहुंचा। हम आपको बताते है की कौन सी पांच वजहों से 32,000 के पार पहुंचा।


1. उम्मीद से कम मुद्रास्फिति 
जून में खुदरा महंगाई दर पहली बार ऐतिहासिक रूप से कम होते हुए 1.54 फिसदी तक आ गया। सब्जियां, दाल और दूध उत्पादों के वजह खुदरा महंगाई मे इतनी गिरावट आई है। इसी वजह से रिजर्व बैंक अगले महीने दरों में कटौती भी कर सकता है।मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा, खुदरा महंगाई दर 1.54 फिसदी ऐतिहासिक स्तर पर सबसे निचला है और ये फर्म और मैक्रोइकोनॉमी की स्थिरता को दर्शाता है। अब रिजर्व बैंक से एक नयी उम्मीद है कि खुदरा महंगाई 1.54 फिसदी तक कम होने के बाद वो अगले महीने दरों में कटौती करेंगे। 


2. अंतराष्ट्रीय बाजार मजबूत
 जापान का निक्केई 20928 पर,शाघांई 3211 पर, कोरिया का कोस्पी 2417 अंको पर मजबूती के साथ बढ़ रहें है। कल अमेरिका का शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट भी रिकॉर्ड ऊंचाई का स्तर छुआ।


3. रूपए की मजबूती 
 रूपया डॉलर के मूकाबले 15 पैसे मजबूती के साथ 64.39 पर पहुंचा। निर्देशकों और बैंको द्वारा की बिकवाली का स्तर भी तेज हो गया है। पिछले कुछ दिनों रूपये के मुकाबले डॉलर और अन्य विदेशी मुद्रा काफी स्टेबल दिखा है। बल्कि उम्मीद के अनुसार डॉलर बाकी मुद्रा की तुलना मे थोड़ा नीचे खिसका है।


4. कॉरपोरेट कमाई की आशा
कॉरपोरेट कमाई से पहले ही भारतीय बाजार आगे बढऩे वाले मूड में दिखाई दे रहें हैं। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में साकारात्मक उम्मीद के साथ घरेलू बाजार आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए कई सारे फैक्टर दिखाई दे रहें हैं, जैसे अच्छी बारीश, वस्तु एवं सेवा कर का आसानी से क्रियान्वयन होना ।


5. निवेशक कर रहें है खरीदारी
इसी हफ्ते कंपनीयों के इस तिमाही के वित्तीय नतीजे आने वाले है। निवेशकों को इस तिमाही के समाप्त होने पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं। इसीलिए उन्होंने खरीदारी जारी रखी।

Home / Uncategorized / इन पांच बातों के वजह से सेंसेक्स 32,000 के पार गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो