scriptये फोन खरीदें, एक साल तक फ्री में जितना चाहें इंटरनेट चलाएं | Buy this phone and get free internet for 1 year | Patrika News

ये फोन खरीदें, एक साल तक फ्री में जितना चाहें इंटरनेट चलाएं

Published: Sep 29, 2015 06:27:00 pm

अगर आप डाटा विंड का फोन खरीदते हैं तो आप एक साल तक मुफ्त में जितना चाहें इंटरनेट यूज कर सकते हैं…

free internet phone

free internet phone

नई दिल्ली। अगर आप डाटा विंड का फोन खरीदते हैं तो आप एक साल तक मुफ्त में जितना चाहें इंटरनेट यूज कर सकते हैं। डाटा विंड ने मार्केट में तीन नए एंट्री लेवल एंड्रायड फोन लॉन्च किए हैं। ये हैं पोकेट सर्फर 2जी4,3जी4 और 3जी5। इन फोन की कीमत शुरु होती है 1999 रुपए से।

डाटा विंड ने रिलायंस कम्यूनिकेशंस से करार किया है। इसके तह पोकेट सर्फर फोन यूज करने वाले कस्टमर्स एक साल तक फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हैं। फ्री में इंटरनेट सिर्फ यूबीआई सर्फर ब्राउजर पर ही एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही यूट्यूब से वीडियो और ऑडियो व लोकल डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप वीडियो डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से टॉप अप रिचार्ज कराना होगा।

डाटा विंड के तीनों फोन अलग-अलग फीचर्स और कम्पोनेंट्स के साथ पेश किए गए हैं। तीनों फोन्स में कम्पनी का खुद का वेब डिलवरी प्लेटफार्म पेश किया गया है जो इंटरनेट पर मौजूद सामग्री को कम्प्रेस करता है और तेज स्पीड से आप तक पहुंचाता है। कम्पनी का दावा है कि जीपीआरएस/ऐज 2.5 मोबाइल नेटवर्क पर भी इन फोन्स पर डेस्कटॉप जैसी स्पीड मिलती है। ये तीनों फोन्स नाप-तौल टीवी और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उपलब्ध करवाया गया है।

पॉकेटसर्फर 3जीएस के फीचर्स
– ड्यूलकोर 1.2 गीगाहर्टज का कॉरटेक्स ए-7 प्रोसेसर
– 521 एमबी रैम
– 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
– 5 इंच का डिस्प्ले
– 3जी और ऐज सपोर्ट
– 3 एमपी रियर कैमरा
– वीजीए फ्रंट कैमरा
– एंड्रॉयड 4.4.2 ओएस
– 6 घंटों का बैटरी बैकअप
– कीमत 5499


पॉकेटसर्फर 3जी4 के फीचर्स
– ड्यूलकोर 1.2 गीगाहर्टज का कॉरटेक्स ए-7 प्रोसेसर
– 256 एमबी रैम
– 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज
– 4 इंच का डिस्प्ले
– 3जी और ऐज सपोर्ट
– 5 एमपी रियर कैमरा
– वीजीए फ्रंट कैमरा
– एंड्रॉयड 4.4.2 ओएस
– 6 घंटों का बैटरी बैकअप
– कीमत 2999


पॉकेटसर्फर 2जी4 के फीचर्स
– ड्यूलकोर 1.2 गीगाहर्टज का कॉरटेक्स ए-7 प्रोसेसर
– 256 एमबी रैम
– 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज
– 3.5 इंच का डिस्प्ले
– जीपीआरएस और ऐज सपोर्ट
– वीजीए रियर कैमरा
– एंड्रॉयड 4.0 ओएस
– 4 घंटों का बैटरी बैकअप
– कीमत 1999
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो