scriptबढ़ेगा आपका लाभ, EPFO 6 अगस्त से शेयर बाजार में करेगा निवेश | EPFO to start investing in Share market from August 6 | Patrika News
Uncategorized

बढ़ेगा आपका लाभ, EPFO 6 अगस्त से शेयर बाजार में करेगा निवेश

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कम से कम 6000 करोड़ रूपए का
निवेश शेयर बाजार में करने जा रहा है

Jul 31, 2015 / 12:49 pm

अमनप्रीत कौर

EPFO

EPFO

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर यह है कि 6 अगस्त से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) शेयरों में निवेश शुरू करेगा जिसकी राशि कम से कम 6000 करोड़ रूपए की होगी।
union-budget-1004728%2F&ei=gyC7VeWLJ8eauQTIiKnoBw&bvm=bv.99261572,d.c2E&psig=AFQjCNEPDg1OiFTmONUejlJrwabm1Vj0vg&ust=1438408190055580″ style=”border: 0px none;” id=”irc_mil”>

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के.के. जलान ने शुक्रवार को उद्योग संगठन एसोचैम की ओर से “इक्विटी बाजार में भविष्य निधि” विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय 6 अगस्त को मुंबई में इसकी शुरूआत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसके अनुसार, ईपीएफओ को अपनी कुल जमा राशि का पांच से 15 प्रतिशत शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी गई थी। जलान ने बताया कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यास बोर्ड ने फिलहाल एक से पांच प्रतिशत तक निवेश करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, उन्होंने आरंभिक निवेश का सटीक प्रतिशत बताने से मना कर दिया, लेकिन बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि ईपीएफओ के पास कुल जमा राशि तकरीबन छह लाख करोड़ है और उसका एक प्रतिशत भी यदि निवेश किया जाता है तो छह हजार करोड़ रूपए बाजार में आएंगे।

Home / Uncategorized / बढ़ेगा आपका लाभ, EPFO 6 अगस्त से शेयर बाजार में करेगा निवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो