scriptविदेशी पूंजी भंडार 1.4 अरब डॉलर बढ़ा | Foreign exchange reserves at all-time high of $345 billion | Patrika News

विदेशी पूंजी भंडार 1.4 अरब डॉलर बढ़ा

Published: May 02, 2015 10:05:00 am

विदेशी पूंजी भंडार
24 अप्रेल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.4047 अरब डॉलर बढ़कर 344.6056 अरब डॉलर दर्ज
किया गया

Forex reserve

Forex reserve

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 अप्रेल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.4047 अरब डॉलर बढ़कर 344.6056 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,810.2 अरब रूपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.4045 अरब डॉलर बढ़कर 320.264 अरब डॉलर हो गया। यह 20,277 अरब रूपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.038 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,191.6 अरब रूपए के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य दो लाख डॉलर बढ़कर 4.0054 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 259.3 अरब रूपए के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में बिना कि सी बदलाव के 1.2982 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 82.3 अरब रूपए के बराबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो