scriptविदेशी मुद्रा भंडार 354 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर | Foreign Exchange Reserves hit new record high of $354 billion | Patrika News

विदेशी मुद्रा भंडार 354 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर

Published: May 23, 2015 02:04:00 pm

विदेशी मुद्रा
भंडार लगातार पांचवें सप्ताह 174.52 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 353.87 अरब
डॉलर पर पहुंच गया

Forex

Forex

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मई को समाप्त सप्ताह में लगातार पांचवें सप्ताह 174.52 करोड़ डॉलर बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड 353.87 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 352.13 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 170.83 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 329.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इससे पहले आठ मई को समाप्त सप्ताह में यह 327.42 अरब डॉलर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 19.34 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह विशेष आहरण अधिकार में 2.78 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह पहले के 4.06 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़कर 4.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित राशि भी 91 लाख डॉलर बढ़कर 1.33 अरब डॉलर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो