scriptविदेशी मुद्रा भंडार 1.41 अरब डॉलर बढ़ा | Forex Reserve rises by $1.41 bn to $363.35 bn | Patrika News

विदेशी मुद्रा भंडार 1.41 अरब डॉलर बढ़ा

Published: Jul 24, 2016 12:11:00 pm

इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है

Forex Reserve

Forex Reserve

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.41 अरब डॉलर बढ़कर 363.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है। इससे पहले 8 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.23 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 361.94 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.40 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 338.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमरीकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहारस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती है।

स्वर्ण भंडार 20.58 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ के पास सुरक्षित निधि 23 लाख डॉलर बढ़कर 2.39 अरब डॉलर पर तथा विशेष आहरण अधिकार 14 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो