scriptआखिरकार थमी सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की रफ्तार | gold and silver price falls today | Patrika News
Uncategorized

आखिरकार थमी सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की रफ्तार

पिछले तीन दिनों से सोने में आ रही तेजी कमजोर वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण शनिवार को थम गई है

Sep 26, 2015 / 08:51 pm

सुभेश शर्मा

demo pic

demo pic

नई दिल्ली। पिछले तीन दिनों से सोने में आ रही तेजी कमजोर वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण शनिवार को थम गई है। सोना एक महीने के उच्च स्तर से 260 रुपए घटकर 26,990 रुपए रह गया है।

सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत में 585 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ चांदी 35,915 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रूख के अलावा मौजूदा स्तर पर ज्वैलरी और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत बहुमूल्य धातुओं की कीमतें एक माह के उच्च स्तर से नीचे आ गई है।

Home / Uncategorized / आखिरकार थमी सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की रफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो