script

सोना की बढ़ी मांग, कीमतों ने तोड़ा 18 माह का रिकार्ड

Published: Feb 11, 2016 07:04:00 pm

इस साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को सोने की कीमतें 24,500 रुपए प्रति
10 ग्राम थी जो 11 फरवरी को 28,800 रुपए हो गई।

jewellery

jewelery

नई दिल्ली। एक बार फिर सोना डिमांड में है। कारण है शादियां और विदेशी बजारो में तेजी। इसके चलते सोने के भाव 215 रुपए की तेजी के साथ 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं। सोने की कीमत अब वही हो गई जो पिछले 18वें माह में थी। दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में जहां सोने के दिन फिरे वहीं चांदी की कीमतों में 130 रुपए प्रति किलो की कमी आई है और भाव 37,100 रुपए हो गए हैं।

ना केवल स्थानीय सर्राफा बाजार बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सोने के दामों में 8 माह तक का उच्चतम स्तर छुआ है। बताया जाता है कि सोने के भावों में आई इस तेजी का कारण है देश में शादी-विवाहों के चलते ज्वैलरी की बढ़ी डिमांड और ग्लोबल मार्केट में तेजी आना। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना भी एक कारण है।

आपको बता दें कि इस साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को सोने की कीमतें 24,500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी जो 11 फरवरी को 28,800 रुपए हो गई। अनुमान है कि सोने की कीमतें अभी और बढ़ सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो