scriptभारतीय शेयर बाजार के लिए वरदान बना ग्रीस संकट, सेंसेक्स उछला | Greece crisis becomes boon for Indian stock market, Sensex jumps | Patrika News

भारतीय शेयर बाजार के लिए वरदान बना ग्रीस संकट, सेंसेक्स उछला

Published: Jul 06, 2015 04:27:00 pm

सेंसेक्स 116 अंक चढ़ कर 28208.8 पर, जबकि निफ्टी 37.2 अंक की बढ़त के साथ 8522.15
पर बंद हुआ

sensex

sensex

मुंबई। भारतीय बाजारों के लिए ग्रीस संकट वरदान बन कर उभरा है। शुरूआती कारोबार के दौरान जहां शेयर बाजार में करीब 300 अंक की गिरावट आ गई थी, वहीं बाद में शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स ने करीब 500 अकं की रिकवरी की और अंत में बढ़त लेकर बंद हुआ। अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116 अंक चढ़ कर 28208.8 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.2 अंक की बढ़त के साथ 8522.15 पर बंद हुआ।

बाजार में डॉ रेड्डीज, सिप्ला, बीपीसीएल, एसीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटो, एचडीएफसी बैंक और ल्यूपिन जैसे दिग्गज शेयर 3.7-1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए, वहीं वेदांता, एनएमडीसी, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर 4.5-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।

इससे पहले ग्रीस संकट का असर बाजार खुलते ही नजर आने लगा। सेंसेक्स 290 अंक लुढ़क गया। सुबह करीब 9.40 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.62 अंक की गिरावट के साथ 27887.17 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 57.65 अंक फिसल कर 8427.25 पर कारोबार करता दिखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो