scriptविदेशी पूंजी भंडार 2.8 अरब डॉलर बढ़ा | India's foreign exchange reserves up at $343.2 bn | Patrika News

विदेशी पूंजी भंडार 2.8 अरब डॉलर बढ़ा

Published: Apr 25, 2015 02:17:00 pm

विदेशी पूंजी भंडार 17
अप्रेल को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7881 अरब डॉलर बढ़कर 343.2009 अरब डॉलर दर्ज
किया गया

Forex reserve

Forex reserve

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 17 अप्रेल को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7881 अरब डॉलर बढ़कर 343.2009 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,401.3 अरब रूपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.7277 अरब डॉलर बढ़कर 318.8595 अरब डॉलर हो गया, जो 19,879.0 अरब रूपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.038 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,191.6 अरब रूपए के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 4.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.0052 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 249.7 अरब रूपए के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.48 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.2982 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 81 अरब रूपए के बराबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो