scriptशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक नीचे | Share market plunges 587 points | Patrika News
Uncategorized

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक नीचे

दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 26,141.07 के ऊपरी और 25,579.88 के निचले स्तर को छुआ

Sep 01, 2015 / 06:35 pm

सुनील शर्मा

Share Market Sensex

Share Market Sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 586.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,696.44 पर और निफ्टी 185.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,785.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 156.05 अंकों की गिरावट के साथ 26,127.04 पर खुला और 586.65 अंकों या 2.23 फीसदी गिरावट के साथ 25,696.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,141.07 के ऊपरी और 25,579.88 के निचले स्तर को छुआ।



सेंसेक्स के 30 में से एक शेयर सन फार्मा (0.34 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (5.24 फीसदी), हिंडाल्को (5.18 फीसदी), टाटा स्टील (3.93 फीसदी), भेल (3.91 फीसदी) और वेदांता (3.80 फीसदी)।



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,907.95 पर खुला और 185.45 अंकों या 2.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,785.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,929.10 के ऊपरी और 7,746.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 210.59 अंकों की गिरावट के साथ 10,523.83 पर और स्मॉलकैप 237.89 अंकों की गिरावट के साथ 10,733.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। बैंकिंग (3.63 फीसदी), धातु (3.24 फीसदी), रियल्टी (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.74 फीसदी) और वाहन (2.65 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 574 शेयरों में तेजी और 2,122 में गिरावट रही, जबकि 86 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Home / Uncategorized / शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो