scriptशेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 409 अंक चढ़ कर हुआ बंद | Share market jumps, Sensex closes 409 points high | Patrika News

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 409 अंक चढ़ कर हुआ बंद

Published: Jul 31, 2015 04:17:00 pm

सेंसेक्स 409.21 अंक चढ़ कर 28114.56 पर, जबकि निफ्टी 111.05 अंक उछल कर 8532.85 पर
बंद हुआ

Share market, BSE, SENSEX

Share market, BSE, SENSEX

मुंबई। तेजी के साथ शुरूआत करने के बाद बाजार ने शुक्रवार को उड़ान भरी और यह 400 अंक चढ़ कर बंद हुआ। अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 409.21 अंक चढ़ कर 28114.56 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 111.05 अंक के बड़े उछाल के साथ 8532.85 पर बंद होने में कामयाब रहा।

आर्थिक सुधारों पर सरकार का नए सिरे से जोर देने का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेजी का रूख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.16 बजे 285.28 अंकों की तेजी के साथ 27,990.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 72.70 अंकों की तेजी के साथ 8494.50 पर कारोबार क रते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.16 अंकों की तेजी के साथ 27,814.51 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.30 अंकों की तेजी के साथ 8,456.10 पर खुला।

बाजार में इस दौरान डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, हिंदुस्तार यूनिलिवर, एचडीएफसी, भेल, एसबीआई, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी 5.23-0.50 प्रतिशत तक मजबूत हुआ, वहीं सन फार्मा, हिंडाल्को, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील व एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 1.89-0.75 प्रतिशत तक गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो