scriptगिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 27500 के करीब | Nifty and Sensex end lower on F&O expiry | Patrika News

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 27500 के करीब

Published: May 28, 2015 04:19:00 pm

सेंसेक्स 57.95 अंक गिरकर 27506.71 पर, जबकि निफ्टी 15.60 अंक लुढ़क कर 8319.00 पर बंद हुआ

Sensex

Sensex

मुंबई। एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटे में ही सेंसेक्स करीब 200 अंक तक टूटा, वहीं निफ्टी भी 8300 से नीचे आ गया। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 57.95 अंक गिरकर 27506.71 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 15.60 अंक लुढ़क कर 8319.00 पर बंद हुआ।

बाजार में इस दौरान सिप्ला, टाटा पावर, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 2.6-1.7 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए, वहीं वेदांता, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, इंफोसिस, पीएनबी, हीरो मोटो और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 2.7-1.1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरूवार को शुरूआती कारोबार में तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.45 बजे 13.27 अंकों की तेजी के साथ 27,577.93 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.40 अंकों की तेजी केसाथ 8,338.00 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.65 अंकों की तेजी के साथ 27,619.31 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.10 अंकों की तेजी के साथ 8,345.70 पर खुला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो