script

सेंसेक्स में 217 अंकों की तेजी, पहली बार निफ्टी 9950 के ऊपर बंद

Published: Jul 24, 2017 04:54:00 pm

सेंसेक्स 216.98 अंकों की तेजी के साथ 32,245.87 पर और निफ्टी 51.15 अंकों की तेजी के साथ 9,966.40 पर बंद हुआ।

BSE

BSE

मुंबई. देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.98 अंकों की तेजी के साथ 32,245.87 पर और निफ्टी 51.15 अंकों की तेजी के साथ 9,966.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.33 अंकों की तेजी के साथ 32100.22 पर खुला और 216.98 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 32,245.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,320.86 के अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 32,058.33 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप-स्‍मॉलकैप में तेजी

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 40.88 अंकों की तेजी के साथ 15,226.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.13 अंकों की तेजी के साथ 16,035.76 पर बंद हुआ।

तेजी के साथ खुला बाजार 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की तेजी के साथ 9,936.80 पर खुला और 51.15 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 9,966.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,982.05 के ऊपरी और 9,919.60 के निचले स्तर को छुआ। 

रियल्‍टी सेक्‍टर में गिरावट 

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। दूरसंचार (1.39 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.95 फीसदी) और ऊर्जा (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (0.58 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.42 फीसदी), रियल्टी (0.19 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.03 फीसदी) प्रमुख रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो