scriptमंगल ने बाजार को किया मंगलमय, निफ्टी 10 हजार के पार, सेंसेक्स में भी तेजी  | Nifty cross the ten thousand level, sensex also jups | Patrika News
बाजार

मंगल ने बाजार को किया मंगलमय, निफ्टी 10 हजार के पार, सेंसेक्स में भी तेजी 

शेयर बाजार आज मंगलमय हो गया है। इतिहास में पहली बार निफ्टी खुलते ही 43 अंक की बढ़त के साथ 10010 के स्तर पर खुला। 

Jul 25, 2017 / 10:38 am

आलोक कुमार

BSE

BSE

नई दिल्ली. शेयर बाजार आज मंगलमय हो गया है। इतिहास में पहली बार निफ्टी खुलते ही 43 अंक की बढ़त के साथ 10010 के स्तर पर खुला। आपको बता दें कि निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचने में कुल 91 ट्रेडिंग सेशन लगे हैं। एक साल पहलेे के निचले स्तर से निफ्टी में 2,100 से ज्यादा प्वाइंट की तेजी देखने को मिल है। इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी 9966 पर बंद हुआ था, जो उसका अब तक का उच्चतम शिखर था।

इन कंपनियों ने निफ्टी को बनाया दस हजारी 

निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचाने में जिन 8 कंपनियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है, उनमें सबसे आगे इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस है जिसका शेयर निफ्टी के 9,000 से 10,000 के सफर के दौरान करीब 35 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद भारती इंफ्रा-टेल है जिसका शेयर 33 फीसदी बढ़ा है। फिर हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 32 फीसदी, अडानी पोर्ट्स का शेयर 29 फीसदी, मारुति का शेयर 27 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 26 फीसदी, एसीसी का शेयर 24 फीसदी और आयशर मोटर्स का शेयर हैं। 

सेंसेक्स में भी तेजी बरकरार 

निफ्टी में बढ़त का असर सेंसेक्स में भी देखने को मिला और यह 60 अंक की बढ़त के साथ 32306 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स की भी रिकॉर्ड ओपनिंग हुई, यह 105 अंक बढ़कर 32351 के लेवल पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के साथ ही कई सेक्टर इंडेक्स भी अपने ऑल टाइम हाई पर आज पहुंच गए हैं। बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स, मिड कैप इंडेक्स, बीएसई 200, बैंक इंडेक्स, एनर्जी इंडेक्स अपने लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। एसएंडपी बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत में 3913 का ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। वहीं मिडकैप इंडेक्स भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 15295 का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है।

अब क्या करें निवेशक? 

मार्केट एनालिस्ट रजनीश खोसला ने पत्रिका को बताया कि अभी बाजार का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है लेकिन अगस्त पॉलिसी में रिजर्व बैंक की तरफ से रेट कट होने की संभावना और अमरीकी फेड रिजर्व के धीरे धीरे रेट हाइक करने के संकेतों पर मार्केट सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा, डोमेस्टिक लिक्विडिटी मजबूत बनी हुई है। इन सब कारणों के चलते निफ्टी 10,000 के पार पहुंचा है। आगे भी बाजार में मोमेंटम पॉजिटीव बना हुआ है। हालांकि, भारतीय बाजार में वैल्यूएशन पर दबाव बना हुआ है. लिहाजा जो निवेशक बाजार की इस मुमेटम में निवेश कर रहे है उन्हें मुनाफावसूली करने की सलाह होगी। निवेशक वैसे शेयरों की खरीदारी करें जिनका फंडामेंटल मजबूत है। 

Home / Business / Market News / मंगल ने बाजार को किया मंगलमय, निफ्टी 10 हजार के पार, सेंसेक्स में भी तेजी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो