scriptरूलाने वाला प्याज आया दो साल के नीचले स्तर पर | onion prices expected to decline further from current two-year low level | Patrika News

रूलाने वाला प्याज आया दो साल के नीचले स्तर पर

Published: Feb 11, 2016 02:05:00 pm

प्याज खाने वालों के अच्छे दिन आ गए है क्योंकि कीमतों को लेकर रुलाने वाला प्याज पिछले दो सालों के निचले स्तर पर आ गया है

onian

onian

नई दिल्ली। प्याज खाने वालों के अच्छे दिन आ गए है क्योंकि कीमतों को लेकर रुलाने वाला प्याज पिछले दो सालों के निचले स्तर पर आ गया है। अत्यधिक उत्पादन के चलते प्याज की थोक औसत कीमत 700 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है।

प्याज 10 रूपए प्रति किलोग्राम
कीमतों में गिरावट के चलते मंगलवार को थोक बाज़ार में प्याज की बिकवाली भी कुछ देर के लिए थम गई। खुदरा बाजार में प्याज 10 रूपए से लेकर 15 रूपए प्रति किलोग्राम से बिक रहा है।

400 रूपए प्रति क्विंटल
थोक बाजार में प्याज की न्यूनतम कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल जबकि अधिकतम 1090 रुपये प्रति क्विंटल बनी हुई है। पिछली बार 11 अप्रैल 2014 को प्याज की कीमतें 725 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंचीं थीं। पिछले एक हफ्ते से जारी गिरावट ने प्याज कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि वह नष्ट हो जाने वाली इस कमॉडिटी को कीमतों के स्थिर होने तक रोककर नहीं रख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो