scriptसेंसेक्स में 219 अंकों की मजबूती | Sensex closes 219 points high | Patrika News

सेंसेक्स में 219 अंकों की मजबूती

Published: Apr 28, 2015 07:04:00 pm

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,482.14 के ऊपरी और
27,073.25 के निचले स्तर को छुआ

Bombay Stock Exchange

Bombay Stock Exchange

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूती का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.39 अंकों की मजबूती के साथ 27,396.38 पर और निफ्टी 71.80 अंकों की मजबूती के साथ 8,285.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.62 अंकों की मजबूती के साथ 27,215.61 पर खुला और 219.39 अंकों या 0.81 फीसदी तेजी के साथ 27,396.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,482.14 के ऊपरी और 27,073.25 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,215.55 पर खुला और 71.80 अंकों या 0.87 फीसदी मजबूती के साथ 8,285.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,308.00 के ऊपरी और 8,185.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 152.13 अंकों की मजबूती के साथ 10,368.47 पर और स्मॉलकैप 146.06 अंकों की मजबूती के साथ 10,840.87 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 8 सेक्टरों में मजबूती रही। बैंकिंग (2.41 फीसदी), वाहन (2.24 फीसदी), रियल्टी (1.60 फीसदी), बिजली (1.40 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.69 फ ीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो