scriptगिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 213 अंक लुढ़का | Sensex dips 213 points, Nifty closes below 9000 | Patrika News

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 213 अंक लुढ़का

Published: Mar 04, 2015 04:00:00 pm

सेंसेक्स 213 अंक फिसलकर
29380.73 पर, निफ्टी 73.60 अंक लुढ़क कर
8922.65 पर हुआ बंद

Sensex

Sensex

मुंबई। शुरूआती कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर छूने के बाद शेयर बाजार फिसल गया और अंत में 213 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। आखिरी घंटे में सेंसेक्स करीब 360 अंक और निफ्टी 110 अंक तक फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 213 अंक फिसलकर 29380.73 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 73.60 अंक लुढ़क कर 8922.65 पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक के बुधवार की सुबह रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करते ही शेयर बाजार उछल गया और सेंसेक्स ने पहली बार 30000 के आंकड़े को छुआ। इससे पहले मंगलवार को निफ्टी 9000 के पार पहुंच गया था। सुबह 9.16 बजे बीएसई का 30 शेयरो पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 374.68 अंकों की बढ़त के साथ 29968.41 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 100.85 अंकों की बढ़त के साथ 9097.10 पर कारोबार करता दिखा।

इस दौरान बाजार में डीएलएफ, पीएनबी,कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.24-2.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि ग्रासिम, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डी, जील और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 0.79-0.47 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो