scriptलगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार | Share Market closes at high for the second consecutive day | Patrika News
Uncategorized

लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स 278.54 अंक उछलकर 24616.97 पर और निफ्टी 85.10 अंक की मजबूती लेकर 7489.10 पर बंद हुआ

Feb 05, 2016 / 04:14 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बैंङ्क्षकग समूह के शेयरों में हुई लिवाली के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.54 अंक यानि 1.14 फीसदी उछलकर 24616.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 85.10 अंक अर्थात 1.15 प्रतिशत की मजबूती लेकर 7489.10 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसैंग 0.55 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया कोस्पी 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, जापान के निक्की में 1.32 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.60 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत तेजी के साथ हरे निशान में खुला। सेंसेक्स की कुल 30 में से 22 कंपनियां मुनाफे में रहीं। बीएसई के 20 समूहों में से छह को छोड़कर शेष समूहों में तेजी रही। बीएसई के मंझोली एवं छोटी कंपनियों के शेयर भी बढ़त में रहे। मिडकैप में 1.90 फीसदी तथा स्मॉलकैप में 1.21 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स सुबह 21.93 अंकों की बढ़त के साथ 24,360.36 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों की मजबूती के साथ 7,418.25 पर खुले।

Home / Uncategorized / लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो