scriptऔंधे मूंह गिरा शेयर बाजार, निफ्टी 8250 के नीचे | Sensex tumbles down, Nifty closes at four month low mark | Patrika News
Uncategorized

औंधे मूंह गिरा शेयर बाजार, निफ्टी 8250 के नीचे

सेंसेक्स 261 अंक लुढ़क कर 27177 पर, जबकि निफ्टी 91.5 अंक फिसलकर 8214 पर बंद
हुआ

Apr 27, 2015 / 04:18 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

मुंबई। शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 261 अंक तक लुढ़का वहीं निफ्टी चाह माह के निचले स्तर 8214 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी के आसपास कमजोरी देखने को मिली। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261 अंक की गिरावट के साथ 27177 पर, जबकि ए नएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 91.5 अंक गिरकर 8214 पर बंद हुआ।

बाजार में इस दौरान बीपीसीएल, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी सबसे ज्यादा 6.2-2.9 फीसदी गिरकर बंद हुए, वहीं मारूति सुजुकी, वेदांता, विप्रो, आइडिया, पीएनबी, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 3.25-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

पिछले सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान जहां सेंसेक्स ने मामूली बढ़त ली, वहीं निफ्टी सपाट नजर आया। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20 अंकों की बढ़त के साथ 27458 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 4 अंक गिरकर 8301 पर कारोबार करता दिखा।

बाजार में इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, गेल, टाटा स्टील और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75-0.9 फीसदी की गिरावट देखी गई, हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारूति सुजुकी, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.7 फीसदी का मजबूती देखी गई है।

Home / Uncategorized / औंधे मूंह गिरा शेयर बाजार, निफ्टी 8250 के नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो