scriptसेंसेक्स 444 अंक और निफ्टी 151 अंक फिसलकर हुआ बंद | Sensex slip 546 points during early trade | Patrika News
Uncategorized

सेंसेक्स 444 अंक और निफ्टी 151 अंक फिसलकर हुआ बंद

सेंसेक्स 414 अंक गिरकर 28383 और एनएसई का निफ्टी 136 अंक लुढ़ककर 8731 पर कारोबार करता दिखा

Sep 12, 2016 / 04:08 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते भारतीय बाजार सोमवार को खुलते ही बड़ी गिरावट का शिकार बने। आज कारोबार में सेंसेक्स 444 अंक फिसलकर 28354 पर, जबकि निफ्टी 151 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 8715 पर बंद हुआ। मार्केट में इस गिरावट के चलते आज निवेशकों के 2.3 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

सबसे ज्यादा गिरे ये शेयर


सोमवार को सबसे ज्यादा बढ़त सायंट (6 फीसदी), ट्रेंट (2.96 फीसदी), फिनोलैक्स केबल्स (2.74 फीसदी), स्ट्राइड्स शासुन (2.47 फीसदी) और इंफो एज (3.34 फीसदी) में रही।

वहीं बीएसई पर आज सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में रिलायंस डिफेंस (13.66 फीसदी), एचडीआईएल (10.9 फीसदी), हिंडाल्को ( 8.82 फीसदी), डीएलएफ (8 फीसदी) और पुंज लॉयड (7.56 फीसदी) रहे हैं।

इसलिए फिसला बाजार

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है। एशियाई और अमरीकी बाजारों में दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमरीका में फेडरल जिर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं, इसके अलावा अमरीका में फेडरल रिजर्व ने स्टिमुलस पैकेज को जारी रखने पर सहमति नहीं जताई। अगर फेडरल रिजर्व दरें बढ़ाता है तो मार्केट से विदेशी निवेश वापस जा सकता है। इसके अलावा आज जारी होने वालीे आईआईपी डेटा को लेकर भी मार्केट में चिंता है।

ग्लोबल बाजार का हाल


सोमवार को चीन के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3037.51 अंकों पर खुला। शेन्झेन सूचकांक 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10578.78 अंक पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2163.45 अंक पर खुला।

Home / Uncategorized / सेंसेक्स 444 अंक और निफ्टी 151 अंक फिसलकर हुआ बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो